मॉडलिंग में करियर कैसे बनायें ? How to Make a Career in Modeling
- Get link
- X
- Other Apps
Career in Modeling
Modeling में Income
Professional Modeling एक बहुत ही आकर्षक Occupation है। सामान्य रूप से एक Model 10, 000 से 20,000 रुपये प्रतिमाह कमा सकता है। हालाँकि इसमें कोई निश्चित राशि नहीं होती। एक अच्छे व सफल Model को अच्छी अच्छी राशि मिल जाती है। Print-Media के विज्ञापन में 15, 000 से 50, 000 रुपये प्रति विज्ञापन मिल जाते हैं। बहुत सफल हो जाने पर यह राशि लाखों में भी हो सकती है। T.V. व Film विज्ञापन के लिए 25 हजार से 80 हजार व इससे भी अधिक मिल सकते हैं। इनके अलावा Fashion Shows में Catwalk हेतु प्रति Show 2500 से 20,000 तक Income हो सकती है।
Modelling में रोजगार के अवसर –
- किसी Product के Advertisement के लिए अच्छे अवसर मिल सकते हैं। अच्छी Advertise Company से अच्छी Payment मिल सकता है।
- Magazines के लिए Advertisement या Fashion Pages के लिए नियमित रूप से काम मिल सकता है।
- बड़ी-बड़ी Export Companies, Designer तथा कपड़े बनाने वाली Companies समय-समय पर Fashion Shows का आयोजन करती हैं।
- बड़ी-बड़ी Cloth Exhibitions के लिए वस्त्र निर्माता Models व Fashion Shows की मदद लेते हैं।
- एक सफल Model बन जाने पर अपना Modelling School भी खोला जा सकता है।
- Films, T.V. Serials आदि में Acting करके भी नाम व धन कमाया जा सकता है।
आइये Modelling के क्षेत्र में रोजगार के अवसरों के बारे में विस्तार से जानते हैं –
1. Magazines के मुखपृष्ठ –
Magazines के लिए Modeling करना इस क्षेत्र की सबसे अच्छी शुरुआत है। कई Famous Models तथा Actors इसके माध्यम से उभरकर सामने आए हैं। इसके लिए युवक-युवतियों को Photo Session करवाना पड़ता है। आप किस Magazine के लिए मॉडलिंग कर रहे हैं, उसकी रुचि का भी ध्यान रखना पड़ता है। जैसे यदि आप Housewives के लिए उपयोगी Magazines मेरी सहेली, सरिता, गृहशोभा आदि के लिए Modelling करना चाहती हैं तो इसके लिए अपनी Elegant photos उनके पास भेजनी होगी। यदि इन Magazines के Photo Editors को आपका Photo पसंद आ गया तो उसे Publish कर दिया जाएगा। इसके बदले आपको Remuneration भी दिया जाएगा।
यदि आपने Devotion, Honesty, तथा दूर दृष्टि से काम कर लिया तो निश्चय ही यह Magazines आपको भविष्य बनाने में सहायक होंगी। फिल्म ”लगान” की नायिका ग्रेसी सिंह एक पत्रिका के माध्यम से ही आमिर खान के संपर्क में आई थी। आमिर खान ने एक Magazine के मुख्य पृष्ठ पर ग्रेसी सिंह का चित्र छपा देखा था। इसके बाद आमिर ने उसे ढूंढ निकाला और लगान की नायिका बना दिया। ऐसे कई अभिनेता-अभिनेत्री पत्र पत्रिकाओं के माध्यम से फिल्मों तक पहुंचे हैं।
प्रायः सभी Advertising Agencies किसी न किसी निर्माता या Manufacturer के लिए विज्ञापन बनाने का काम करते हैं। Magazines में प्रकाशित तथा TV के लिए बनाए जाने वाले Advertisements इन Agencies के द्वारा तैयार किए जाते हैं। इसमें आपको उस Product के साथ कला निर्देशक के बताये गए Expressions के अनुसार Photos खिंचवाने होते हैं जिसमें विभिन्न Models अनेक प्रकार के Products को पकड़े हुए दिखाते हैं। यह सभीAgencies अपने मॉडल को इसके बदले पारिश्रमिक देती है। अनेक Advertising Agencies मॉडल को अनुबंधित कर लेती है। इनका चयन Product की किस्म के अनुसार होता है।
3. Fashion Shows –
Fashion Shows मॉडलिंग के प्रमुख माध्यम होते हैं। इसी के माध्यम से Manufacturer या निर्माता Model की तलाश करते हैं। इसी के माध्यम से हम देश विदेश के Models से परिचित होते हैं। Fashion Show का चलन विदेशों से भारत में आया। सबसे अधिक Fashion Show पेरिस में होते हैं। अब तो दक्षिण अफ्रीकी देश भी फैशन शो आयोजित करने लगे हैं। इन्हें “Black Beauty” कहा जाता है।
Fashion Show की News व Photos सभी Magazines में प्रमुखता से छपते हैं। इसलिए यह Model की Publicity का एक सशक्त माध्यम है। कई Organisers, Fashion Show की Competitions का भी आयोजन करते हैं। इसमें विजयी प्रतियोगियों को विभिन्न संस्थाओं तथा कंपनियों द्वारा सम्मानित किया जाता है। उन्हें Cash reward भी दिया जाता है। फैशन शो के आयोजक काफी दिन पहले से ही Newspapers व Magazines में विज्ञापन देना शुरु कर देते हैं। इनसे संपर्क बनाए रखना चाहिए। इसके अलावा तमाम पत्र-पत्रिकाएं पढ़ते रहना चाहिए।
4. T.V. Advertisements –
T.V. के लिए अनेक बड़ी-बड़ी Companies विज्ञापन (Advertisements) तैयार करती हैं। इनका सबसे बड़ा केंद्र मुम्बई है और इसके बाद दिल्ली, चेन्नई, बंगलौर व कोलकाता का नाम आता है। इन विज्ञापनों में उन Models को लिया जाता है जो कुछ नाम कमा चुके होते हैं। यदि आपमें भरपूर आत्मविश्वास है तो आपको यहाँ पहुँचने से कोई नहीं रोक सकता। इसके अलावा छोटे नगरों में स्थानीय केबल T.V. के विज्ञापनों के लिए भी Modeling की जा सकती है।
5. Beauty Contests –
देश-विदेश में होने वाले Beauty Contests असल में व्यावसायिक Companies के द्वारा ‘Model’ तलाश करने का जरिया होते हैं। एक अच्छे Model का चुनाव मुश्किल होता है। ये Beauty Contests इसमें सहायक होते हैं।
6. Programme Compering –
किसी Programme को संचालित करना Compering कहलाता है। और इसे संचालित करने वाले को Compere अथवा Anchor भी कहा जाता है। यह भी Modelling से सम्बंधित क्षेत्र है। एक Fashion Show में जहाँ एक Model को चुप रहकर अपनी कला का प्रदर्शन करना होता है, वहीं एक Compere के रूप में उसे अपनी वाक् कला का प्रदर्शन करना होता है। एक अच्छा Model किसी भी कार्यक्रम को आसानी से Compering कर सकता है।
7. स्थानीय स्तर पर –
इसमें स्थानीय स्तर पर सम्पर्क करके Modeling करना होता है, जैसे – Photo Colour Lab, Garments Vendors, Tailors, Jewellery Showrooms, तथा Beauty Parlours आदि। Showrooms के संचालक अपनी इन वस्तुओं के लिए Pamphlets, Brochures, आदि प्रकाशित करते हैं। Beauty Parlours, Jewellery Showrooms व Photo Studios में तरह-तरह के Model Photographs की जरुरत होती है। इसमें उन वस्तुओं का भी प्रदर्शन किया जाता है। Model को आभूषण पहनाकर खींचे गए Photo से आकर्षण बढ़ता है।
8. Painting Artists के लिए –
कुछ Artists अपनी Paintings या मूर्तिकला के लिए Models की तलाश करते हैं। Artist इन Model को अपने सामने बैठाकर पेंटिंग बनाते हैं। इसी प्रकार मूर्तियों का आधार भी Model होते हैं।
9. Posters व Banners –
प्रत्येक शहर में Posters व Banners के माध्यम से प्रचार सामग्री का प्रदर्शन किया जाता है। विभिन्न Products के साथ Model की भी जरुरत पड़ती है। Personal Contacts से इनसे भी काम पाया जा सकता है। यहाँ भले ही पारिश्रमिक तो अधिक नहीं मिलता लेकिन Career की शुरुआत में Modelling का अनुभव व थोड़ा प्रचार अवश्य मिल जाता है।
Future of Modeling
पिछले कुछ दशकों में Fashion Modeling का बड़ी तेजी से विकास हुआ है। अब Fashion Shows महानगरों के अलावा अन्य शहरों में भी होने लगे हैं। Indian Designer Costumes and Dresses की विदेशों में मांग बढ़ने से वहां भी Indian Models की मांग बढ़ गई है। वर्तमान में Modelling एक लोकप्रिय Business बन चुका है जिसमें Model को नाम, प्रसिद्धी, धन व प्रतिष्ठा के साथ-साथ देश-विदेश में भ्रमण के अवसर भी मिलते रहते हैं।
Modeling or Advertising Agency
आजकल बड़े शहरों में बहुत सी Model Agencies खुल गई हैं। शुरू में नए मॉडल इन Agencies में Register कर अपने Portfolio इनके पास जमा कर देते हैं। Agency रजिस्ट्रेशन के 8-10 हजार रुपये Fees लेते हैं या काम दिलाने पर मिली राशि का लगभग 30 प्रतिशत तक हिस्सा लेती हैं। ये Agencies अपने पास Model का पूरा Record रखती हैं तथा Models को समय-समय पर Jobs दिलाती हैं।
Training
शहरों में कुछ प्रसिद्ध Models ने Modelling Training Center खोले हैं। इनमें प्रशिक्षण पाने का मुख्य फायदा यह होता है कि इन Models द्वारा आयोजित Fashion Shows में प्रशिक्षणार्थी को अपना Talent दिखाने के अवसर मिल जाते हैं। इन अवसरों पर उपस्थित Ad Agencies, Photographers, Model Coordinator आदि Talented Models से Contact कर लेते हैं।
Modelling के अवसर युवावस्था में जल्दी मिल जाते हैं। यदि आप Modelling को अपना Career बनाना चाहते हैं तो आपको 16-28 वर्ष की आयु के बीच तैयारी प्रारम्भ कर देनी चाहिए। इस क्षेत्र में सुन्दर होने के साथ-साथ चेहरा Photogenic भी होना चाहिए। इसके आलावा यदि आपमें Acting का गुण भी है तो यह आपके Career को आगे बढ़ाने में सहायक होगा।
Read Also
Modeling Career In India
Modeling Agencies In India
Apply For Modeling In India
Registration For Miss India 2022
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment